Posts

Showing posts from April, 2018

तीन तलाक की ऐसी तैसी

पंडित जगन्नाथ उर्फ जगन तिवारी और परवेज मियां ...,दोनों को ही अपनी उस गाजियाबाद जिले की लोनी तहसील स्थित मुस्लिम बहुल कालोनी से नफरत थी जिसमें वो रहते थे ..! और दूसरी समानता ये थी के दोनों उस कालोनी को छोड़ कर कहीं जा भी नही सकते थे ..! परवेज मियां एक कंपनी में एकाउंटेंट थे .. और लगभग चालीस हजार पगार थी उनकी परवेज ने बहुत पहले ही ये मकान बनवा लिया था ..! जब यहां जमीन काफी सस्ती थी ..! अब दूसरी जगह जा के ऐसी प्राइम लोकेशन पे मकान लेने की कुव्वत न थी उनकी ..! और जगन तिवारी की परचून की जमी जमाई दुकान थी ..! दूसरी जगह दुकान चले के न चले क्या गारंटी ..? दोनों के चिढ़ की एक ही वजह थी ..कालोनी वाले मुसलमानों की जाहिलियत ..! छोटे छोटे दड़बे नुमा मकान और मकान में कीड़े मकोड़े नुमा बच्चे ..! न पढ़ना न लिखना ..! पुरुष वर्ग को न कोई काम न धंधा ..! बस पूरे दिन मजहबी बातें ..! दूसरी ओर परवेज मियां आधुनिक ख्याल के थे ..! दो बच्चे और एक खूबसूरत बीबी .रुखसाना .! जहां बाकी मुसलमानों के बच्चे मदरसे में जाते थे वहीं परवेज के दोनों बच्चे कान्वेंट में पढ़ते थे ..! पत्नी रुखसाना भी आजाद ख्याल की आधुनिक महिला थ